रतलाम 25 जुलाई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम द्वारा बताया गया कि आज 25 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन द्वारा भारत सरकार की एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वृऋजनों हेतु कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों के चिन्हांकन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 72 दिव्यांग हितग्राही एवं 06 वृद्धजन हितग्राही का चिन्हांकन किया गया। उक्त शिविर में अधिकतम हितग्राही ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार उपकरणों हेतु चिन्हांकन कराया एवं यह भी बताया कि यह उपकरण प्राप्त होने के पश्चात् उनका जीवन भी सामान्य लोगों की भांती सामान्य हो जाएगा। शिविर में कुल 13 मोटराइज ट्राईसाइकिल, 16 कान की मशील, 60 बैसाखी, 15 कृत्रिम पैर, 05 व्हीलचेयर आदि उपकरणों का चिन्हांकन किया गया। शिविर 26 जुलाई को जनपद पंचायत बाजना में आयोजित होगा।
उक्त शिविर में जनपद पंचयत अध्यच श्रीमती साधना जायसवाल, सामाजिक न्याय विभाग से उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपनद पंचायत रतलाम श्री निर्देशक शर्मा, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन से डॉ. श्री जगदम्बा कुमार शुक्ला, जिला दिव्यांग केन्द्र रतलाम से सभी अधिकारी/कर्मचारी श्री रवि जैन, श्री आकाश पथरोड, श्री कैलाश पटेल, श्री हितेश गायकवाड, श्री हरीश निनामा आदि उपस्थित थे।