बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा
नगर के विभिन्न व्यवसायों द्वारा किया गया अतिक्रमण अब नगर के लिए ही दुखदाई साबित हो रहा हे।
नगर की दुर्दशा बना अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुए तमाम दावे खाली दिख रहे हे । नगर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए पूरा प्रशाशन निष्क्रिय दिखाई दे रहा हे ।
बढ़ते अतिक्रमण से नगर में सुव्यवस्थित यातायात व्यस्वथा भी चरमरागई हे ।नगर के मुख्य मार्गो की स्थिति इस प्रकार हे कि कई जानो की कुर्बानियों के बाद सबक लेकर सुधारना दिखाई दे रहा हे ।नगर में बिगड़ी यातायात व्यस्वथा बढ़ते अतिक्रमण का ही नतीजा हे ।
पूर्व में पंचायत के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सड़कों पर उतरकर ग्रामीणों की समस्याओं को देखने एवं सुधारे हेतु निरीक्षण किया गया था किंतु आज तक कोई ठोस निर्णय उक्त समस्याओं को लेकर नहीं बन पाया हे ।
“बरहाल अब ग्राम पंचायत के अधिकारी ने जल्द ही सभी मामलों के लेकर वरिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित कर समस्याओं का स्थाई समाधान निकालने की बात कही हे।देखने वाली बात होगी कि कब तक ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों की जनसमस्याओं का समाधान नगर के हित में होता हे”