रतलाम 20 जून 2025। रतलाम जिले में सिकल सेल एनीमिया से संबंधित जागरूकता के लिए जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों , आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लोगों का परीक्षण निरंतर किया जा रहा है। तथा कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त विकार है, असामान्य लाल रक्त कोशिकाओं की विशेषता है जो अर्धचंद्र आकार लेते हैं तथा अनियमित आकार की कोशिकाएं रक्त वाहिकाओं में अवरोध पैदा कर सकती हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की स्वास्थय जटिलताएं हो सकती है द्य सिकल सेल रोग के लक्षण एनीमिया/पीलापन दिखाई देना , बार-बार संक्रमण/बीमार होना , थकान होना , छाती में दर्द , प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर पड़ना , जोड़ों में दर्द होना , बुखार , आंखों में पीलापन , श्वास लेने में कठिनाई , पीठदर्द होना , तिल्ली / स्प्लीन का बढ़ना , पेट में दर्द होना , सूजनआदि मुख्य है। यह लक्षण पायें जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करायें एवं चिकित्सक की सलाह अनुसार अपना पूर्ण उपचार करवायें । सिकल सेल से बचाव के संबंध में डॉ जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि सिकल रोग ग्रस्त बच्चे में खून की कमी होती है, ऐसे बच्चों का टीकाकरण व अन्य जरूरी दवाएँ देकर उन्हें दीर्घायु बनाया जा सकता है।
सिकल रोग के कारण होने वाले प्रभाव व विकारों का उचित इलाज से सिकल रोगी को लंबा जीवन मिल सकता है। शादी से पहले सिकल कुंडली मिला ली जाये तो इस रोग को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए शादी से पहले लड़का व लड़की दोनों का रक्त जाँच कर यह देख लेना चाहिए कि इनमें सिकल सेल के जीन तो नहीं है । रतलाम जिले में विभिन्न शासकीय अस्पतालों में सिकल सेल एनीमिया के निशुल्क प्रबंधन की व्यवस्था उपलब्ध है। जिले में विभिन्न शिविर आयोजित सिकल सेल के मरीजों को कार्ड बनाकर प्रदान किया जा रहे हैं।
सिकल सेल रोग से पीड़ित लोगों को शासकीय योजना जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना , समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन , मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना , दिव्यांग छात्रवृत्ति, वाचक भत्ता योजना , दिव्यांगजनों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , दिव्यांगजनों हेतु छात्रगृह योजना , दिव्यांगजनों हेतु उच्च शिक्षा 7 में दी जाने वाली फीस, निर्वाह, परिवहन, भत्ता योजना, 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बेंचमार्क विकलांगता वाले प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार होगा । बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटों में 6 प्रतिशत आरक्षण , सार्वजनिक भवनों (सरकारी और निजी दोनों) में निर्धारित समय-10 सीमा में में पहुँच सुनिश्चित कर करने पर जोर दिया गया है। सिकल सेल के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी भय के अपनी जांच कराना चाहिए। यह केवल एक अनुवांशिक रोग है, संक्रामक रोग नहीं है।