शहर में एक और विलक्षण कल्पवृक्ष का पता चला

रतलाम । जिले में इस अद्भुत प्रजाति के चुनिंदा वृक्ष मौजूद है। 80 फीट रोड पर हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी के आगे सडक़ किनारे हनुमान ताल की ओर यह कल्पवृक्ष पाया गया है ।अभी तक इस अद्भुत कल्पवृक्ष की और किसी का ध्यान नहीं गया है ।
रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं कर सलाहकार श्री दिलीप पाटनी ने आज पर्यावरणविद् डॉ. श्री खुशालसिंह पुरोहित को अपने साथ ले जाकर यह अद्भुत वृक्ष दिखाया। डॉ. पुरोहित ने भी इसे कल्पवृक्ष प्रजाति का होना प्रमाणित किया । डॉ.खुशालसिंह पुरोहित ने और दिलीप पाटनी ने जिला प्रशासन,नगर निगम आयुक्त,महारपौर से मांग की है की इस अद्भुत बिरले कल्पवृक्ष जो कि अभी प्रारंभिक अवस्था में इसे सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए।