वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

रतलाम 29 अप्रैल । हमें शिक्षा में समग्र रूप से समाविष्ट होना होगा तभी हम समृद्ध राष्ट्र बनाने में सफल होंगे। यह बात शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य मंजू लता जादौन ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में कही।
विद्यालय के श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री मिश्रा ने अपने शिक्षण कार्य को अनेक आयाम देते हुए विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण के बीज बोये। कीर्तिबाला यादव ने कहा कि आपके शिक्षण कार्य में विविधता, बहुविधता एवं नवाचार का मिश्रण था, जो विद्यार्थियों की प्रगति में सहायक रहा। वंदना वर्मा ने श्री मिश्रा के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि आपके कार्यों की प्रेरणा सदैव विद्यमान रहेगी।
इस अवसर पर श्री मिश्रा का स्वागत कविता डिक्रूज, राधा मालवीय, विश्वास पांडे, इंदर सिंह सोलंकी, मणी पुष्पक राय गोड़, रितेश निगम, मीनाक्षी हरोड़, मनीषा सरयाम, विनीता ओझा, दिनेश मईडा, प्रेमलता चतुर्वेदी, धरती उपाध्याय, रविप्रकाश मोदी, चारुलता श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, बादल सिंगाड़, हर्षद भटनागर, कृष्णा राठौर, सीमा पोरवाल, निशा सिसोदिया, पायल राठौर, विजय पांचाल आदि ने किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा उनके 42 वर्ष के कार्यकाल का कोलाज भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्री राजेंद्र सिंह राठौड़, संचालन विनीता ओझा एवं आभार कविता सिसोदिया ने माना।