रतलाम 26 अप्रैल । बाल विवाह रोकथाम अभियान 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो 28 अप्रैल से 2 मई तक नियमित प्रातः 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक संचालित रहेंगे। कंट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी जिसमें संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगा तथा परियोजना अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर कार्यकारी अधिकारी महिला बाल विकास विभाग का अवगत कराएगा।
कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा मोबाइल नंबर 94254 06844 ने बताया कि बाल विवाह के संबंध में हेल्प लाईन, डायल 100, 181, चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी शिकायत दर्ज की जाती है तो भी त्वरित कार्रवाई होगी। इसके अलावा जिले में विभिन्न परियोजना अधिकारी रतलाम शहर क्रमांक एक श्रीमती चेतना गेहलोद 99073 98071, रतलाम शहर क्रमांक 2 श्रीमती नीलम वाघेला 91655 89078, रतलाम ग्रामीण क्रमांक श्रीमती प्रियंका बैरागी 81039 90514, रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 श्रीमती प्रेमलता मांकल 98265 56554, सैलाना श्रीमती ज्योति गोस्वामी 73545 01090, पिपलौदा श्रीमती कंचन तिवारी 6265577108, बाजना श्रीमती रितु डावर 78697 46210, जावरा ग्रामीण तथा जावरा शहर श्रीमती अंकिता भिडोदिया 77728 04252 तथा परियोजना आलोट के परियोजना अधिकारी श्री विवेक पाटीदार मोबाइल नंबर 98278 11249 से भी संपर्क कर जानकारी दी जा सकती है।