रतलाम 23 अप्रैल । तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 07 मई 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को उनके हितलाभ वितरण किए जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक है। इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 07 मई को समय प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।