रतलाम। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को भारतीय नागरिक और पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा कर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट और शहर अध्यक्ष सय्यद वुसत जैदी के नेतृत्व में बुधवार को शहीद चौक पर भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गोली का जवाब गोली से देने का निवेदन किया ।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेंद्र सिंह अठाना, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, राजीव रावत, बसंत पंड्या, हितेश पैमाल, नासिर कुरेशी, यश दवे, किशन सिंघाड़, जगदीश अकोदिया, नदीम मिर्जा, जोंटी, इमरान मोयल, इरफान खान, देवेंद्र सिंह सेजावता, रईस पटेल, नारायण, तोसिफ, जोएब आरिफ, रुकसाना, आरफा, हीना अजमेरी, रश्मि सिंह, ताज बानो, इकरार चौधरी, शानू, सुजीत उपाध्याय सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।