-
दतिया समेत पूरे प्रदेश में 15 सालों से भाजपा के लोगों का आतंक है उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती
-
200 से ज्यादा लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए, इसके लिए ऊपर तक आवाज उठाऊंगा: उमंग सिंघार
भोपाल/दतिया 23.04.2025 । मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज दतिया जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम सांकुली में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सर्वजातीय सम्मेलन में सहभागिता की। नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर पर सबसे पहले पहलगाम में हुई आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही स्थानीय नायकों को भी नमन किया।
सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता आतंकियों पर कार्यवाही की बात करते हैं, जो होना भी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए, लेकिन दतिया समेत पूरे प्रदेश में 15 सालों से भाजपा के लोगों का जो आतंक है, भ्रष्टाचार है उनपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि यहां जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है उसपर झूठे मुकदमे लगा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं। इस क्षेत्र में डकैती अधिनियम है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डकैत खत्म हो गए फिर भी ये अधिनियम चल रहा है इसको खत्म करने की मांग की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ये डकैती अधिनियम यहां के सबसे बड़े डकैत पर क्यों नहीं लगा ?
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि दतिया में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अराजकता और तानाशाही का माहौल बनाया जा रहा है इसपर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा दतिया बाहुबली और रंगदारों से परेशान है। उन्होंने कहा कि बाहुबली लोग सिर्फ वोट मांगना चाह रहे हैं। गरीब परेशान है, न आवास है न राशन, युवाओं को रोजगार नहीं, नशे का कारोबार चरम पर है। दतिया में आखिर ये कैसा विकास है ?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब के ठेके भाजपा के नेताओं को मिल रहे। उन्होंने पूछा कि विवेक मिश्रा कौन है जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है ? एक रेंजर अनुराग तिवारी के बारे में भी सवाल उठ रहे है। नरोत्तम मिश्रा को जवाब देना चाहिए। आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बताया कि यहां कार्यक्रम होने के बाद उनके ऊपर मुकदमा लगा दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगर ऐसा होता है तो वो दोबारा यहां आएंगे और धरने पर बैठेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि तानाशाही का माहौल ऐसा है कि चक्की चलाकर अपना घर पालने वाले राम लखन की चक्की बंद करवा दी गई, झूठे केस लगाकर पागल घोषित कर ग्वालियर भेज दिया गया। इसके साथ ही संघ के व्यक्ति का घर तक तोड़ दिया गया।
बड़े दुख की बात है कि भाजपा ऐसे नेताओं को पैदा करती है जो खुद के लोगों के साथ अन्याय करती है।
अंत मे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाज और उनकी समस्याओं को भोपाल में भी उठाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दतिया विधायक श्री राजेन्द्र सिंह जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामकिंकर सिंह जी, श्री अवधेश नायक जी, श्री अरविंद लोधी जी, श्री शैलेन्द्र सिंह जी, श्री सत्येंद्र नारायण खरे जी सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।