शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया

रतलाम 21 अप्रैल । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आलोट जिला रतलाम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पालनगरा आलोट मे शिप्रा नदी के दसवा घाट पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया कि उपस्थिति में नदी के पवित्र जल की पूजा अर्चना क़र, श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नवांकुर संस्था श्री अमर सिंह झाला, श्री किशोर सिंह डोडिया नारायणी, श्री जगदीश शर्मा विकासखंड के परामर्शदाता श्री हेमेंद्र निगम, श्री ऋषिकांत सिंह पंवार, श्री नरेंद्र पांचाल, श्री अमित रामावत, श्री संदीप सांखला, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी श्री दीपक सिंह, श्री बालेश्वर शर्मा, रानू झाला, नेहा वाघेला, सलोनी कुंवर, नाज़ेरा, सीमा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।