सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर

रतलाम 21 अप्रैल । प्रदेश में शासन स्तर पर प्रत्येक जिले में कलेक्टर की सी.एम. डेश बोर्ड पर विभागीय कार्य अनुसार एक प्रोफाइल अपडेट की गई है जिसमें 162 योजनाओं के इंडिकेशन के आधार पर जिले का 64.78 प्रतिशत उल्लेखनीय योगदान रहने पर रतलाम जिले ने प्रदेश स्तर पर 5 वीं रैकिंग प्राप्त की है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर 5 वीं रैकिंग प्राप्त होने पर बधाई दी तथा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि भवि में भी इसी तरह से उच्च स्तरीय कार्य किया जाकर प्रदेश में प्रथम रैकिंग प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध रहें।