रतलाम । महाराष्ट्र सरकार के जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल निगम में रतलाम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी को राष्ट्रीय समन्वयक (तीर्थ रक्षा एवं संवर्धन) के पद पर नियुक्त किया गया । जैन समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा जैन समाज के लिए पृथक से इस महामंडल का गठन किया गया था । यह महामंडल जैन समाज के लिए अल्पब्याज दरों पर रोजगार हेतु लोन के साथ तीर्थों के संरक्षण व संवर्धन , जैन ग्रंथों के पुनर्लेखन , जैन साधु साध्वियों के विहार सुरक्षा व्यवस्था निर्माण , आर्थिक रूप से पिछड़े जैन विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप व लोन की व्यवस्था मुहैया कराने के साथ ही विधवा और परित्यकता जैन महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का संचालन करेगा ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके । महामंडल के अध्यक्ष श्री ललित गांधी के नेतृत्व में इन योजनाओं का प्रभावी ढंग से लागू करने की रूपरेखा बनाई गई है । जिससे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हों सके तथा समाज के अग्रणियों की भी भागीदारी को सुनिश्चित कर समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवीन योजनाओं को भी जोड़ा जा सके ।
उक्त जानकारी देते हुए अजय खमेसरा ने बताया कि श्री भंडारी की नियुक्ति से रतलाम ही नहीं अपितु समग्र भारतवर्ष के जैन समाज में हर्ष व्याप्त है । ज्ञात रहे जैन समाज को 2014 में अल्पसंख्यक का दर्ज प्राप्त होने के बाद से ही श्री भंडारी द्वारा निरंतर जैन समाज में अल्पसंख्यक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा कर लाभ दिलाने के प्रयास अनवरत जारी है ।