रतलाम 15 अप्रैल । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में हनुमान ताल व सेजावता बायपास तालाब उन्नयन, सीवरेज, कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन आदि प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में रतलाम नगर की वॉटर बॉडी उन्नयन योजना के तहत हनुमान ताल और सेजावता विसर्जन तालाब के पर्यावरणीय क्षरण के मुद्दे और उसके लिये उपचारात्मक उपायों के तहत वित्त पोषित किये जाने (उन्नयन) हेतु प्राप्त निविदा दर स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
अमृत योजना के तहत रतलाम शहर की सीवरेज परियोजना 2.0 के विस्तार हेतु जारी निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई योजना के तहत फ्रंट व बैक लेने शेष छूटे कनेक्शनों को जोड़ना, नालो को ट्रेप कर इन्टरमिडेट पम्प से एसटीपी पंहूचाना सहित अन्य कार्य किये जाना है।
इसके अलावा नगरीय क्षेत्र रतलाम की कॉलोनियों में रहवासी समिति के माध्यम से बल्क कनेक्शन दिये जाने के तहत आवास संख्या 0-50 न्यूनतम दर रूपये 15 हजार, आवास संख्या 50-100 न्यूनतम दर रूपये 25 हजार तथा आवास संख्या 100-400 न्यूनतम दर रूपये 35 हजार तथा प्रति भवन, भुखण्ड एवं फ्लेट के लिये 500 रूपये किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन रिटायर्ड कालोनी, होमगार्ड कालोनी, डोसीगांव, दिलीप नगर, उंकाला रोड, विरियाखेड़ी, खेतलपुर का शुल्क पगड़ी किराया 1000, सफाई 1000 तथा विद्युत 1000, पगड़ी किराया 5000, सफाई 1000 तथा विद्युत 1000, अन्य सभी कार्यक्रम किराया 10,000, सफाई 2000 तथा विद्युत 1000 रूपये किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अर्न्तगत डीपीआर-3 बंजली निर्मित एलआईजी फ्लेट का प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 7 एलआईजी फ्लेट का अस्थाई आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा, उपयंत्री मनीष तिवारी, राजस्व विभाग प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।