रतलाम । वंचित, शोषित, पीड़ित समाज के उद्धारक, भारत रत्न, संविधान निर्माता, सर्वहारा वर्ग के हित चिंतक डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती रतलाम शहर कांग्रेस द्वारा हर्ष उल्लास के साथ कोर्ट चौराहे स्थित डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब अमर रहे के जोरदार नारे लगाए गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श/उद्देश्य की स्थापना ही हमारा एकमात्र संकल्प है! ताकि, उनके सपनों का भारत बनाया जा सके! लोकतंत्र और संविधान बचाया जा सके । इस अवसर पर सबको संविधान रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पारस सकलेचा श्रीमती यास्मीन शैरानी, कमरूदीन कंछवाय, राजीव रावत, बसंत पंड्या वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, श्रीमती आशा रावत, नासिर कुरेशी, कविता महावर, राजनाथ यादव, राजेश प्रजापत, जगदीश अकोदिया, विशाल कंडारे, सोनू व्यास, श्यामसुंदर शर्मा, इक्का बेलूत इकरार चौधरी, रश्मि सिंह, साजिद कप्तान, हिना शेख, राधा प्रजापत, आरिफा कछवाय, ताज मंसूरी, हरविंदर सिंह, डॉक्टर मुस्तफा, राजकुमार जैन लाला, विजय पंड्या लाला, शाकिर खान, पियूष बाफना, एडवोकेट गोसर, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।