जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर का पदग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

रतलाम । जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर का शपथ विधि एवं पदग्रहण समारोह स्थानीय जोधाबाग परिसर में एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आथित्य एवं मनीष कोठारी जेएसजीआईएफ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मध्यप्रदेश रीजन के अध्यक्ष राहुल चपड़ोत ने ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष संदीप-रचना चौरडिय़ा, उपाध्यक्ष निलेश-मधु गोधा, सचिव यशवंत-बबीता पावेचा एवं प्रमोद-सरिता धींग, कोषाध्यक्ष जितेश-सोनू एवं संचालक मंडल को पद की शपथ दिलाई। सभी अतिथियों ने नवीन अध्यक्ष को चार्टर प्रदान किया ।
अध्यक्ष संदीप चौरडिय़ा ने अपने कार्यकाल की योजनाओं एवं आगामी की जाने वाली सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने सम्बोधित करते हुए नवीन कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा ग्रुप द्वारा की जाने वाली सेवा गतिविधियों की भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए आगामी कार्यकाल में अपने लक्ष्य की पूर्ति की मंगलकामनाएँ की। साथ ही श्री काश्यप ने बच्चों को पढ़ाई के बाद अपना स्वयं का उद्योग व्यवसाय स्थापित करने की सलाह दी।
कार्यक्रम को नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष विनोद लुनिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में देहदान और नेत्रदान समिति चेयरमैन यशवंत पावेचा ने अतिथियों को देहदानियों के बारे में सम्बोधित करते हुए विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नगर के देहदानियों का मरणोपरांत सम्मान करते हुए उनके परिजनों को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किए गए। पूर्व सचिव संजय चपड़ोत ने प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र को एक एक्सरसाइज साइकिल भेंट की। ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से ग्रेटर परिवार ने धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कार उन्नति के लिए पाँच लाख रूपए के फंड की स्थापना की। अध्यक्ष संदीप चौरडिय़ा की माताजी श्रीमती कांतादेवी चौरडिया और जयंत जैन ने पृथक – पृथक रूप से २५ हजार रूपए ध्रुव  फंड कोअनुदान दिया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कु. परि मूणत एवं ट्विंकल मूणत ने मंगलाचरण पर एक सुंदर प्रस्तुति दी। सचिव प्रमोद धींग ने सभी अतिथियों का परिचय सदन को करवाया । पूर्व अध्यक्ष संजय खिमेसरा को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसका वाचन कोषाध्यक्ष जितेश गेलड़ा ने किया । कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष दीपेन्द्र कोठारी, मध्यप्रदेश रीजन के वर्तमान सचिव अश्विन मेहता, रिजन उपाध्यक्ष ललित कांठेड़, रीजन कोषाध्यक्ष अमित कोठारी मंचासीन रहे ।
साथ ही जेएसजी रतलाम के सभी ग्रुप, सकल जैन श्री संघ की समस्त सहयोगी संस्था लायंस क्लब रतलाम ग्रेटर,सौभाग्य तीर्थ ट्रस्टी,सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल आदि अनेक संस्था के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पालरेचा और श्रीमती बिंदु कटारिया ने किया । अंत में निलेश गोधा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।