माहेश्वरी सेवा संगठन के शीतल जल मंदिर का शुभारंभ

रतलाम । भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए आज सेवा संगठन के द्वारा त्रिवेणी रोड पर *शीतल जल मंदिर* का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्री विशाल शर्मा श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के अध्यक्ष शैलेंद्र डागा समाज सचिव नरेन्द्र बाहेती एवं संगठन संस्थापक श्री माधव दास काकानी सेवा संगठन अध्यक्ष राजेश चौखड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर सेवा संगठन के मुकेश गिलड़ा, द्वारकाधीश धूत ,द्वारका दास भंसाली भूपेंद्र चिचानी ,महेश भंसाली ,पंकज गगरानी,तनुजा धूत,मधु बाहेती, मधु धूत,हेमा चौखड़ा, जया गगरानी आदि उपस्थित थे। आज से माहेश्वरी सेवा संगठन की नवीन सेवा प्रकल्प “राम भोग”का भी शुभारंभ हुआ।
वरिष्ठ जनों ने इस सेवा प्रकल्प के लिए शुभकामनाएं दी एवं संगठन सचिव एल एन धूत द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों तथा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।