इंदौर । भारतीय शिक्षण मंडल, इंदौर महानगर, मालवा प्रांत द्वारा 56वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम 12 अप्रैल 2025 को अर्थशास्त्र अध्ययन शाला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और केन्द्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा (पंजाब) के कुलगुरु प्रो. आर.पी. तिवारी जी थे।
श्री तिवारी जी ने पश्चिमी रंग आधारित शिक्षा को अलविदा करने पर जोर दिया और “भारतीय संस्कृति से पोषित शिक्षा ही विकसित भारत की प्राण ऊर्जा” विषय को लेकर युवाओं को गुरुकुल जैसी शिक्षा में कार्य करने पर अत्यधिक जोर दिया। मुख्य वक्ता का कहना था कि सुबह पढ़ाया और शाम को परीक्षा ले ली गई, इस प्रकार की पढ़ाई से बच्चों का विकास नहीं होता। बच्चों को तो गढ़ना पड़ता है और उनका बौद्धिक विकास भी करना होता है।
भारतीय शिक्षण मंडल की कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तार से बताया गया और चार खंभों से सुशोभित इस भारतीय शिक्षा को गुरुकुल शिक्षा में बदलने के विषय पर अत्यधिक जोर दिया गया। नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा में काफी बदलाव होगा और शिक्षा गुरुकुल की ओर अग्रसर होगी। आज से ठीक 56 वर्ष पूर्व, 1969 में शिक्षा के पुनरुत्थान हेतु भारतीय शिक्षण मंडल की स्थापना की गई थी।
भारत की एकात्म जीवनदृष्टि पर आधारित इस संगठन का ध्येय राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक सम्पूर्ण शिक्षा को भारतीय मूल्यों पर आधारित, भारतीय संस्कृति की जड़ों से पोषित तथा भारत-केंद्रित बनाने हेतु नीति, पाठ्यक्रम और पद्धति में भारतीयता लाने के लिए आवश्यक अनुसंधान, प्रबोधन, प्रशिक्षण, प्रकाशन और संगठन करना है।
कार्यक्रम में प्रो. आशुतोष मिश्रा, प्रभारी कुलगुरु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में, सारस्वत अतिथि श्री पंकज नाफड़े जी, अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल, और विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय वर्मा, कुलसचिव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री कौशल प्रताप सिंह का भी सानिध्य मिला।
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत मंत्री एवं मध्य क्षेत्र संयोजक डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा रखी गईं, अतिथि परिचय श्री मनोज वाजपेयी द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ पारुल शारदा ने किया तथा अतिथियों का स्वागत डॉ विमल शर्मा, डॉ संजय शर्मा, श्री सुधांशु विजयवर्गीय, डॉ.पल्लवी पट्टन, डॉ अंजली पाण्डे, श्री निखिलेश गावते, श्री तुषार पाटिल श्री दुष्यन्त कुंटे डॉ.मीना गुप्ता श्री हेमंत शुक्ला एवं डॉ.सुरेश पाटीदार आदि द्वारा किया गया।
भारतीय शिक्षण मंडल, मालवा प्रांत द्वारा आयोजित इस 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूरे प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता बंधु-भगिनी सहित इंदौर महानगर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों से जुड़े कई विद्वान उपस्थित रहे, जिनमें प्राचार्य, शिक्षक, पालक, संचालक और विद्यार्थी शामिल हुए।