महापौर प्रहलाद पटेल ने दी सुमधुर गीतो की प्रस्तुति
रतलाम 11 अप्रैल । नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले में बीती रात लाफ्टर कलाकार निषेध सोनी ने अपने चुटकुलो व चुटीली बातों से श्रोताओं को हंसा हसाकर लोटपोट कर दिया। वहीं महापौर प्रहलाद पटेल ने भी पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश वंदना से हुई इसके बाद कुछ देर नए पुराने गीतों का सिलसिला चला। फिर कोटा राजस्थान से आए लाफ्टर कलाकार निषेध सोनी ने फिल्म अभिनेताओं की मिमिक्री और व्यंग से श्रोताओं को खूब हंसाया। कुछ फिल्मी गीतों के बाद दोबारा निषेध सोनी ने अपने अलग अंदाज में हॉलीवुड फिल्मों की भी मिमिक्री की एवं कुछ पुरानी हिंदी फिल्मों के गीतों को अलग अलग प्रांत की भाषाओं में सुना कर श्रोताओं को आनंदित किया।
प्रांरभ में लाफ्टर कलाकार निषेध सोनी व साथी कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि जयेश वसावा के अलावा राकेश मिश्रा, विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।