सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का औचक निरीक्षण किया

रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंची। यहां पहुंच कर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं को स्तनपान के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।
निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में डॉ. जीतेंद्र रायकवार एवं स्टाफ ड्यूटी करते हुए पाए गए। उनके द्वारा अस्पताल में इमरजेंसी में लाए गए मरीज का उपचार किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान श्री आशीष चौरसिया, डॉ. शैलेष डागे, नर्सिंग ऑफिसर एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
उन्होंने सीबीएमओ डॉ. पी.सी. कोली को तत्काल जिला मुख्यालय में ज्वाइन करने तथा डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल को सैलाना बीएमओ का तत्काल प्रभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया। केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध उपकरणों के क्रियाशील होने का परीक्षण किया। नर्सिंग स्टाफ रूम में ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण कर लेबर रूम रजिस्टर में की गई प्रविष्टियां चेक की। उन्होंने अस्पताल में पोस्ट नेटल वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं से स्तनपान की जानकारी।