रतलाम 09 अप्रैल । जिले के जावरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में एवं सामान्य है। घटना में कोई जनहानि अथवा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
मंगलवार की रात्रि लगभग 10:15 बजे गैस रिसाव शुरू हुआ था। एसडीएम जावरा श्री त्रिलोचन गौड ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को खबर मिलने पर तत्काल एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी आदि प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। फैक्ट्री के अंदर सेफ्टी किट पहनकर कर्मचारियों को भेजा गया जिनके द्वारा रिसाव बंद किया गया। फायर ब्रिगेड वाहनों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल वाटर स्प्रे करवाया गया जिससे गैस का विपरीत प्रभाव खत्म हो गया। एसडीएम ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, किसी को भी कोई विशेष स्वास्थ्य संबंधी समस्या परिलक्षित नहीं हुई है अब स्थिति नियंत्रण में एवं सामान्य है।