एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याएं सुनी

जनसुनवाई में आए 60 आवेदनों पर हुई सुनवाई

रतलाम 08 अप्रैल । मनोहरलाल पिता प्रभुलाल निवासी बाणेश्वरी नगर रतलाम ने उनके पुत्र प्रथम मीणा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बन्ध में बताया कि उसका जन्म 29 अप्रैल 2007 को हुआ है किन्तु नगर निगम के रिकार्ड में त्रुटिवश जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। एडीएम ने निगम आयुक्त को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले की ग्राम पंचायत कोटडा तहसील रावटी जनपद बाजना के सरपंच ने बताया कि सचिव द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही की जा रही है और हितग्राहियों से अनुचित राशि की मांग की जा रही है। अतः उन्हें हटाया जाए। प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। गणपतलाल पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी ग्राम हनुमंतिया ने मौजा पटवारी हनुमंतिया तहसील जावरा के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर स्वामित्व योजनान्तर्गत त्रुटि सुधार कर अधिकार अभिलेख प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है।
लक्ष्मीनगर रतलाम निवासी श्रीमती सुनीता बरमेचा ने बताया कि उनके मकान और पडौसी के मकान के बीच में सैफ्टीक टैंक बना हुआ है जो कि पडौसी द्वारा बंद करवा दिया गया है, इस कारण कई दिनों से समस्या का सामना करना पड रहा है। अतः सैफ्टीक टैंक चालू करवाया जाए। निगम आयुक्त को समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। काला-गौरा भैवर मंदिर के समीप हनुमान नगर की भूमि का सीमांकन कराने एवं कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में तहसीलदार (शहर) को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत गोंदीशंकर में पीएम आवास योजनान्तर्गत गडबडी की गई है तथा फर्जी तरीके से जीओ टेग किया जा रहा है। अतः प्रकरण की जांच कराई जाए। एडीएम ने सीईओ जिला पंचायत को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। सुरेश भाभर निवासी नौगांवाजागीर ने बताया कि प्रार्थी की माता के नाम से दो समग्र परिवार आईडी बन गई है, इसलिए एक आईडी बंद करवाकर माता की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए। प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है।
रामकन्या सिंगाड पति लक्ष्मण सिंगाड निवासी ग्राम सिंगत तहसील रावटी ने आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया है। अनिल रानीवाल निवासी जावरा रोड रतलाम ने आवेदन प्रस्तुत कर जावरा रोड से शराब की दुकान स्थानान्तरित करने का आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत जामथुन के मंत्री द्वारा मनरेगा योजना में लगाए गए पौधों का भुगतान करने के सम्बन्ध में कन्हैयालाल पिता सूरज डोडियार ग्राम नन्दलई ने आवेदन प्रस्तुत किया है। विक्रम निनामा पिता बाबूलाल निनामा ग्राम सालाखेडी ने आवेदन प्रस्तुत कर कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा की स्कालरशिप का भुगतान करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
दिलीपसिंह सिसौदिया निवासी रत्नपुरी रतलाम ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि श्री कालूसिंह कछावा द्वारा 40 हजार रुपए अंजली सेव नमकीन के सामान लाने हेतु उधार लिए थे जिसमें से 17 हजार रुपए दे दिए गए हैं और शेष राशि नहीं लौटाई जा रही हैं। श्री कछावा कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ हैं अतः शेष राशि 23 हजार रुपए दिलवाई जाए।