जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विधायक श्री डामर ने जल सरंक्षण की शपथ दिलाई
रतलाम । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम सागौद में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड की नवांकुर संस्था श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन व जय मॉ अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति ग्राम सागोद के संयुक्त तत्वाधान स्वास्थ्य जांच शिविर व जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शपथ व चौपाल पर जल संरक्षण पर विचार विमर्श कर ग्राम कुऐं एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रीय विधायक श्री मथुरालाल डामर, विशेष अतिथि एमआईएस सदस्य श्री विशाल शर्मा, परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, समाजसेवी श्री राकेश मिश्रा, श्री अशोक धाकड, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंहं सोलंकी, सागोद सरंपच श्री कैलाश खदेड़ा समाजसेवी श्री राकेश पाटीदार उपस्थित रहे।
श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के हर क्षेत्र कार्य किया है, जिससे लगातार जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधारोपण, नदी, नालों, ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, कुंओं, बावड़ियों आदि के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है।
विघायक श्री डामर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक संचालित हो रहा है, हम सबको मिलकर जल स्त्रोत कुऐं, बाबडी, तालाब, नदी, आदि का संरक्षण करना होगा, आज विश्व स्वास्थ दिवस है तो स्वस्थ शुरूआत और आशाजनक भविष्य इस वर्ष की थीम है, प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग के नागरिकों के लियें स्वास्थ सुविधाओं और योजनाओं का विस्तार किया गया है ताकि मध्यप्रदेश स्वस्थ प्रदेश अग्रणी रहे।
श्री विशाल शर्मा ने कहा कि पुरातन बाबडियों,तालाबों, कुए हमारी संस्कृति से जुडें है इनको सहजना हमसब की जिम्मेदारी है नगर निगम रतलाम के द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य कियें जा रहे है। समाज के सभी वर्गों के लोग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं और श्रमदान कर जल स्त्रोतों की सफाई में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में समिति के सरंक्षक विजय पाटीदार, अध्यक्ष डॉ. प्रकाश शर्मा, नवांकुर संस्था सचिव श्री नरेन्द्र श्रेष्ठ, श्री योगेश जाट, श्री निखिलेश सोनी, श्री अमन माहेश्वरी, श्री भूपेन्द्र गहलोत, श्री सचिन सहित प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।