जल संरक्षण को लेकर दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक

रतलाम । म.प्र. जनअभियान परिषद जावरा की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय एवं ब्लॉक समन्वयक श्री युवराज सिंह पंवार के मार्गदर्शन में आदर्श ग्राम गुर्जरबर्डिया में संपन्न हुआ।
अभियान के तहत गांव में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण से जुड़े प्रेरणादायक स्लोगन लिखे गए। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को जल बचाने और उसके सतत उपयोग के प्रति जागरूक करना है। दीवारों पर लिखे स्लोगन में “जल ही जीवन है”, “पानी बचाओ जीवन बचाओ” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को पानी की महत्ता बताई गई।
परामर्शदाता श्री अर्पित शिकारी नवांकुर संस्था के श्री रमेश धाकड़, श्री शुभम शर्मा, श्री गोपाल सिंह राठौर, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री मनोहर ने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इस प्रकार के अभियान ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया।