विपणन मार्केट के मुख्य प्रबंधक श्री सुरेंद्र सिंह के सेवानिवृत पर सम्मान समारोह आयोजित

रतलाम। मानव सेवा समिति पर विपणन मार्केट के मुख्य प्रबंधक श्री सुरेंद्र सिंह के सेवानिवृत होने पर 3 अप्रैल 2025 गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पिछले 10 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले वह नगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मुख्य प्रबंधक विपणन मार्केटिंग के श्री सुरेंद्र सिंह का सेवानिवृत्ति होने पर स्वागत समारोह का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से मानव सेवा समिति कॉलेज रोड योग व ध्यान केंद्र साइन मंदिर शास्त्री नगर योग केंद्र वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति के प्रमुख रामबाबू यादव, दिनेश वाघेला, महावीर सिंह शक्तावत ने सुरेंद्र सिंह का शाल श्रीफल व फूल मालाओं से स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
स्वागत समारोह में अशोक तिवारी, बाबूलाल सिसोदिया, वीएस रघुवंशी, मनसुख चोपड़ा, गोपाल कृष्ण मेहता, कीर्ति सोनी, नारायण पाटीदार,पूनम चंद लोहार,बाबूलाल चौहान, विनोद बैरागी,रामचंद्र भाटी, श्याम सुंदर उपाध्याय व महिला सदस्यों में प्रमुख श्रीमती निशा तिवारी, रेखा शर्मा,सरोज सोनी , सोनू राठौर, अर्चना अग्रवाल,इंदिरा शर्मा,अनीता अग्रवाल, साइन मैडम व अन्य सदस्य गणों द्वारा सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दिनेश वाघेला ने दी।