उज्जैन, 03 अप्रैल। प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए जल से ही सृष्टि संभव है। बगैर जल के कोई भी जीवित नहीं रह सकता है। इसलिए बरसात का पानी अधिक से अधिक अपने-अपने गांव में संवर्धन हो इसका प्रयास करना सभी की जिम्मेदारी है। उक्त विचार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने बड़नगर में ब्लॉक स्तरीय बैठक में कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में परिषद के नेटवर्क से जुड़े सेवाभावी लोग उत्कृष्ट कार्य कर समाज को सकारात्मक संदेश जल संवर्धन पर दे रहे हैं।आप भी इस दिशा में अपने-अपने गांव में अनुकरणीय कार्य करें।
जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित ने कहा कि गांव के प्राचीन कुए बावड़ी की साफ सफाई एवं तालाबों का गहरीकरण कर अधिक से अधिक बरसात का पानी अपना गांव में रख सकते हैं। ब्लॉक समन्वय श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ने कहा कि पौधारोपण स्थल का चयन अभी से कर ले ताकि बरसात के प्रारंभ में ही अधिक से अधिक पौधरोपण हो सके। जल संवर्द्धन में पौधे भी बहुत सहायक है।आपने कहा कि परिषद के माध्यम से ब्लॉक में जल गंगा संवर्धन अभियान पर नारा लेखन,कुवें बावडी की सफाई एवं तालाब गहरीकरण का कार्य समाज के सहयोग से निश्चित रूप से होगा। आने वाले समय में जल पर आधारित निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता एवं रेलियो का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक के पश्चात उपस्थित सभी समाज सेवियों ने चंबल नदी किनारे पर करीब 60 मिनिट का श्रमदान कर काई निकली व मन्दिर परिसर में साफ सफाई की।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री नागेश्वर मारु, निम्बोदा सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलीप राजपुरोहित, दंगवाड़ा सरपंच उमराव सिंह गुर्जर, इंगोरिया मंडल आईटी सेल संदीप उपाध्याय, गोविंद सिंह पंवार रुपाहेड़ा सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राए, प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्था,मेंटर्स सहित अन्य उपस्थित रहे। नवांकुर संस्था के श्री अर्जुन सिंह डोडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं अंत में आभार श्री शुभम जायसवाल ने व्यक्त किया।