गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में वृद्धि, अंतिम तिथि 9 अप्रैल

रतलाम 03 अप्रैल । जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं। जिले में अब तक आलोट तहसील में 6686, जावरा में 4987, रतलाम ग्रामीण में 4254, ताल में 4664, पिपलोदा में 3195, रतलाम शहर में 1025, सैलाना में 480, रावटी में 260 तथा बाजना में 40 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 25591 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं। किसान पंजीयन की अंतिम दिनांक 31 मार्च से बढाकर अब 9 अप्रैल कर दी गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च से 5 मई तक होना है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य (केंद्र शासन द्वारा 2425 रूपए प्रति क्विंटल एवं राज्य शासन का बोनस 175 रूपए प्रति क्विंटल) 2600 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इच्छुक किसान अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।
जिले में निर्धारित 65 केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 25591 किसानों में से अब तक 10947 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु स्लाटट बुक करवाए हैं। जिले में अब तक 3544 किसानों से 25991 टन गेहूं खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।