मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर ने हरी झण्डी दिखा कर एम्बुलेंस को रवाना किया
रतलाम 02 अप्रैल । परिवार एजुकेशन सोसाइटी एक मानवतावादी संस्था हैं,जो कि श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद जी के आध्यात्मिक एवं मानवतावादी आदर्शों से प्रेरित हैं। वर्ष 2016 में परिवार संस्था ने अपना कार्य शुरू किया।
वर्तमान में संस्था द्वारा प्रदेश के विभिन्न आदिवासी व पिछड़े क्षेत्रों में सेवाएँ दी जा रहीं हैं। 24×7 निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा,प्रदेश के 23 जिलों के आदिवासी क्षेत्रों में निःशुल्क 94 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है।
मोबाइल मेडिकल क्लिनिक 11 जिलों के आदिवासी क्षेत्रों में 28 क्लिनिक के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है। रतलाम में परिवार संस्था द्वारा 24×7 निःशुल्क 04 एम्बुलेंस’ सेवा चल रहीं हैं। बाजना, सैलाना ब्लॉक के दूरस्थ व पिछड़े क्षेत्रों में सेवाएँ दी जा रहीं हैं। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एमएस सागर ने परिवार संस्था द्वारा संचालित एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
परिवार संस्था द्वारा बाजना ब्लॉक के रावटी क्षेत्र के क़रीब ’60’ गाँवों के लिए निःशुल्क मोबाइल मेडिकल क्लिनिक सेवा शुरू की गई हैं,जिसमें डॉक्टर द्वारा हर दिन एम्बुलेंस वेन से जाकर 3 से 4 गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं,उपचार दिया जाएगा एवं लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़कर उनको लाभ दिलवाने का कार्य किया जाएगा व क्रिटिकल पेशेंट को हायर सेंटर परिवार एम्बुलेंस के माध्यम से पेशेंट को लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा एवं उनके उपचार हेतु जरूरत अनुसार हर संभव मदद की जाएगी।