महापौर प्रहलाद पटेल का मुस्लिम समाजजनों ने किया सम्मान

ईद पर नगर निगम की व्यवस्था रही सुदृढ़

रतलाम 1 मार्च । महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ईद-उल-फितर पर्व पर लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह तथा सूरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह तथा नगर में स्थित मस्जिदों पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाऐं सुदृढ़ पाये जाने पर अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी व पदाधिकारियों ने महापौर प्रहलाद पटेल, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा को मोतियों की माला व शाल पहनाकर सम्मान किया।
अंजुमन सदर इब्राहिम शैरानी व पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी, वार्ड प्रभारी व सफाई मित्रों का भी सम्मान किया व वार्ड प्रभारी तथा सफाई मित्रों को वस्त्र व मिठाई भी भेंट की।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य रामूभाई डाबी के अलावा मुबारिक शैरानी, पूर्व पार्षद मोहम्मद सलीम मेव, खेरून्निसा (मोटी चाची), शेरू पठान, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।