शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा द्वारा
रतलाम । शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा लवीना अरोरा ने एम.पी. सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। महाविद्यालय एवं राजनीति विज्ञान विभाग के लिए आज बड़े गर्व का दिन है । क्योंकि राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा लवीना अरोरा ने एम.पी. सेट की परीक्षा में सफलता हासिल की। यह उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है। लवीना की इस उपलब्धि ने महाविद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करने के साथ-साथ उनके कैरियर के मार्ग को भी प्रशस्त किया है। लवीना की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने शुभकामनाएं व्यक्त की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आईक्यूएसी एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. वी.एस. बामनिया, डॉ. मीना सिसौदिया, डॉ. स्नेहा पंडित एवं सम्पूर्ण स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।