बाबुस एन 81 ने महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी का खिताब जीता

रतलाम 31 मार्च । नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें दिन 30 मार्च को फायनल मुकाबले में बाबुस एन 81 ने फॉर यू ने हराकर महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
फायनल मैच में बाबुस एन 81 के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए फॉर यू ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना पाई इस तरह बाबुस एन 81 ने फायनल मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, कृष्णानन्द जी महाराज, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, मुबारिक शैरानी, महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, रामुभाई डाबी पार्षद रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी आदि ने विजेता बाबुस एन 81 को 1.51 लाख की राशि व ट्रॉफी व उपविजेता फॉर यू को 71 हजार की राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। वही प्लेयर ऑफ टुर्नामेंट अजय मालाकर बाबुस एन 81 को ट्रॉफी व 31 हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिलीप राजपुत स्टार ईलेवन को ट्रॉफी व 11 हजार, सर्वश्रेश्ठ गेंदबाज अमरदीप गुर्जर फॉर यू ट्रॉफी व 11 हजार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर मोहित नाटानी जवाहर को ट्रॉफी व 5 हजार 5 सौ, फायनल मैच प्लयेर ऑफ द मैच निर्मल हाड़े बाबुस एन 81 को ट्रॉफी व 2 हजार 1 सौ की राशि से पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, गोपाल जाट, राकेश मिश्रा, सोनू यादव ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
स्कोरर की भूमिका दिग्विजय सिंह राठौर ने निभाई, अम्पायर अमित कपूर इंदौर व गोल्डी देवास रहे तथा कामेंट्री योगेन्द्रसिंह जादौन, कवि चंचल, गोविन्द मालवीय व नितेश शर्मा द्वारा की गई।
इस अवसर पर रामबाबू शर्मा, नारायण सांकला, संतोष तिवारी, अंकुश श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, संजय भाऊ, जितेन ,धूलिया, धीरज प्रजापति, गणपत पटेल, दिनेश जाट गोपाल जाट, अंजलि प्रोफेसर, गोपाल जाट, ओम जाट, संदीप चौहान, राजन चौधरी, करण वशिष्ठ, नंदकिशोर पवांर, श्रीमती राखी व्यास, भावना गुर्जर, दिग्विजय सिंह राठौड़, रितेश गुर्जर, राजेश सोनकर, मनोज यादव, अजय मालाकार, निर्मल हरे, सुरेश माथुर, अभी शर्मा रूद्र पटेल, विजय शाह, आजाद, रोहित पाल, अमन माहेश्वरी, नितेश जैन, आनंद बोसी, पर्वत सिंह राठौड़, सागर प्रजापति आदि उपस्थित थे। फायनल मैच कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया व आभार राकेश मिश्रा ने माना।