चना, सरसों एवं मसूर फसल की खरीदी शुरू

रतलाम 25 मार्च । जिले के किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों फसल उपार्जन के लिए 6 उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। किसान भाई किसी भी नजदीकी केन्द्र पर अपनी फसल का उपार्जन कर सकते हैं।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि किसान उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. धराड म.प्र.वे.ला.का. गोदाम क्र. 24 करमदी रतलाम क्रमांक 1, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था उपलई म.प्र.वे.ला.का. गोदाम क्र.3, ग्राम सेजावता खाचरौद रोड जावरा केन्द्र क्र. 1, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था भीमाखेडी सांवलिया वेयर हाउस ग्राम परवलिया मंदसौर रोड जावरा केन्द्र क्र. 1, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था ताल एम.एल. बांठिया गोदाम क्र. 3 चम्बल रोड ताल केन्द्र क्र. 1, सेवा सहकारी संस्था कछालिया गोपाल वेयर हाउस माधोपुर रोड माल्या केन्द्र क्र. 1 तथा आलोट विपणन संस्था साईकृपा वेयरहाउस कारगिल चौराहा आलोट केन्द्र क्र.1 पर उपार्जन कर सकते हैं। चना, मसूर तथा सरसों फसल उपार्जन की अवधि 25 मार्च से 30 मई 2025 है।