सागोद रोड बौधी स्कूल के सामने बनेगी 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम । नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में धोलावाड़ का मीठा जल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत वार्ड क्रमांक 11 सागोद रोड स्थित बौधी इन्टरनेशनल स्कूल के सामने 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद बलराम भट्ट, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, ब्रजेश कुशवाह, पूर्व पार्षद सत्यदीप भट्ट के अलावा चिराग भट्ट, नरेन्द्र चौहान, बबलू भाई सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 60 लाख की लागत से 10 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण किया जायेगा इस टंकी से ईश्वर नगर, हम्माल कॉलोनी, राम रहीम नगर, सागोद रोड आदि क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होगें।
उन्होने नागरिकों से अपील की है कि नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निगम परिशद अपना काम तो कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें।