रतलाम । युगादिदेव, तीर्थाधिपति अयोध्या नगरी के प्रथम राजेश्वर माता मरु देवी पिता नाभिराया नंदन लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र देवाधिदेव प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्यानक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री जैन युवा महासंघ एवं (मूर्ति पूजाक युवक महासंघ) के द्वारा गत दस वर्षों से आयोजित की जा रही है। रथयात्रा मोती पूज्य मंदिर से प्रारम्भ हुई।जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए मोतीपूज्य जी मन्दिर पहुची। जहाँ प्रभावना वितरित की गई।
रथ यात्रा में धोड़े धर्म ध्वजा इंद्र ध्वज बैंड बाजे प्रभु श्री आदिनाथ का रथ साथ में साधु भगवंत परम पूज्य आचार्य भगवान प्रसन्न चंद्र सागर जी महाराज साहब परम पूजनीय श्री कल्याण रतन विजय जी महाराज साहब के शिष्य रत्ना श्री संभव रत्न जी महाराज साहब साध्वी श्री पंजाब केसरी समुदाय की पूजनीय साध्वी स्मिता हर्षिता श्री जी महाराज साहब एवं श्री हर्षपूर्ण सुरी जी महाराज साहब साथ ही दीक्षार्थी भाई जैनम् अर्पित जगावत रतलाम दीक्षार्थी बहन हर्षिता महेंद्र जी जैन रतलाम शितल युग किशोर जी राठौड़ सैलाना की दीक्षार्थी इस रथ यात्रा में शामिल थे शहर के धर्मामालू भाई बहनों ने प्रभु आदिनाथ की जगह-जगह रथ यात्रा को रोककर गवली कर उनका वंदन किया। डालू मोदी बाजार में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप मैंने ने रथयात्रा का तिलक बदला व प्रभावना देकर बहुमान किया तथा चांदनी चौक चेंबर ऑफ कॉमर्स के यहां जितेंद्र मेहता और सोहनलाल चोपड़ा ने रथ यात्रा का तिलक बदलो और प्रभावना कर बहुमान कीया।
रथयात्रा में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी महापौर प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित जैन समाज के धर्मालुजन एवं महिलाएं बच्चे शामिल हुए। श्री जैन युवा महासंघ के पदाधिकारी मुकेश पगारिया, राजेश रांका,जयवंत कोठारी, जितेंद्र चोपड़ा, सिद्धार्थ कोठारी,निलेश पोरवाल, राजेंद्र दरणा, निलेश अनिल बोहरा चोरडिया,श्रीपाल भंडारी, जितेंद्र मेहता,विजय पिपलिया, अनिल कोठारी, शुभम तालेरा,प्रदीप डांगी, किरण मेहता, मुकेश धाकड़, विनय सुराणा, शैलेंद्र मांडोत, धर्मेंद्र रांका, अक्षय संघवी, राजेश पोरवाल, अनिल बोहरा, संजय मोदी, प्रवीण लोढ़ा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस भव्य रथयात्रा मे उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजेश रांका ने दी।