रतलाम 22 मार्च । रतलाम रेलवे स्टेशन को ईट राईट प्रमाणीकरण हेतु रतलाम जावरा के 42 विक्रेताओ को फास्टेक फ़ोस्कॉस (fostac) प्रशिक्षण रतलाम स्टेशन पर वीआइपी रुम में PF No. 4 पर रखा गया रतलाम स्टेशन के ईट राईट प्रमाणीकरण कार्यक्रम को रूही कारपोरेशन (ratan Active & malwa king oil) द्वारा स्पोंसर्ड किया गया तथा फ़ूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन रतलाम तथा फ़ूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन पश्चिम रेलवे द्वारा क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें थर्ड पार्टी आडिट हेतु श्री वीरेंद्र यादव एवं श्री विक्रम दुआ द्वारा विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री प्रीति मंडोरिया एवं सुश्री ज्योति बघेल एवं रेल्वे फूड ऑफिसर श्री आर.सी. शर्मा तथा अन्य रेल्वे अधिकारी उपस्थित रहे।