शहरी गरीबी उपषमन सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ समिति की बैठक संपन्न

रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी रामू भाई डाबी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आयोजित बैठक में अनुशंसा की गई कि 60 वर्ष से अधिक वर्ष के सामान्य परिवार के वृद्धजन जिन्हे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे वृद्धजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रस्ताव परिषद में रखा जाये।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी रामूभाई डाबी के अलावा समिति सदस्य धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, करण कैथवास, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मीनाक्षी सेन समिति सचिव जितेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।