रतलाम 21 मार्च । कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा 20 मार्च को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चिकित्साविहीन क्षेत्र में आयुष चिकित्सा सेवा को पहुंचाने के लिए ग्राम बोरदा तहसील जावरा में नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 212 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आयुष औषधीय प्रदान की गई। साथ ही शुगर एवं बीपी की जांच की गई। आयुर्वेद एवं योग से संबंधित आईईसी सामग्री का भी वितरण किया गया।