उद्यान की बनेगी बाउण्ड्रीवॉल तथा सड़क का होगा डामरीकरण
रतलाम । वार्ड क्रमांक 29 स्थित प्रताप नगर एक्सटेंशन के उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल व दिनेश सियाल वाली सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद, क्षेत्रिय पार्षद परमानन्द योगी व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 29 स्थित प्रताप नगर एक्सटेंशन के उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल का 12 लाख व दिनेश सियाल वाली सड़क का डामरीकरण 7 लाख की लागत से किया जायेगा। उन्होने कहा कि नगर तथा नागरिकों के हित में निगम परिषद तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे रतलाम नगर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने हेतु अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालें।
भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, पार्षद शक्ति सिंह राठौर, करण कैथवास, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, गौरव त्रिपाठी, विजयसिंह चौहान, वार्ड संयोजक राधेश्याम मारू के अलावा बलराम शर्मा, गोलू छाबड़ा, सुरेन्द्र जैन, विपिन सोनी सहित क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।