रतलाम । जिले के किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों फसल के पंजीयन करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एम.पी. किसान एप आदि पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है। ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों एवं मसूर फसल के पंजीयन 21 मार्च तक पंजीयन करवाएं।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 58 पंजीयन केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरुप पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे।
जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे में किसनों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं निर्धारित प्रारम्भ में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।