माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा समाज हित में माहेश्वरी समाज रतलाम को 1,14,000 रुपये की राशि भेंट की

रतलाम। माहेश्वरी कपल क्लब रतलाम द्वारा होली मिलन समारोह एवं वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा (पूर्व महापौर) को माहेश्वरी भवन में मूलभूत आवश्यकताओं के विस्तार एवं विकास हेतु माहेश्वरी कपल क्लब अध्यक्ष राजेश दरक एवं क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में ₹1,14,000/- (एक लाख चौदह हजार रुपये) की नगद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर इस मीटिंग के सभापति लक्ष्मीनारायण धुत, समाज सचिव नरेंद्र बाहेती एवं समाज के वरिष्ठ जन माधव काकानी, श्याम मूंदड़ा, घनश्याम लोहिया, द्वारका भंसाली, एवं कई संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
माहेश्वरी कपल क्लब रतलाम की ओर से अध्यक्ष राजेश दरक, सचिव जितेंद्र चेचानी तथा क्लब के प्रतिनिधि ,राजेश चौखड़ा, चंद्रप्रकाश सारडा, कमल नयन राठी, राकेश गिलड़ा,गोपाल राठी, आलोक लड्ढा, दीपक भट्टर, मनीष चौखड़ा, आशीष लोहिया, सुनील मालपानी, अजय जागेटिया,गुंजन बाहेती, अनुरूप सोमानी, गिरीश मालपानी, उमेश मारोठिया, कृष्ण कुमार अजमेरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। माहेश्वरी समाज के विकास एवं हित में दी गई। इस आर्थिक सहायता के लिए समाजजनों ने क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सराहना की।