रतलाम । नेत्रम संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया की धर्मस्व नगरी में नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही रात्रि में 11 बजे शास्त्री नगर निवासी मनोहरलाल जेठवानी के असामयिक निधन होने पर गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी ने उनके पुत्र हरीश, सतीश जेठवानी को पिताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी ।परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही संस्था द्वारा गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी एल ददरवाल को सूचित किया । सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानंद राठौर, के साथ रात्रि में ही बडनगर से रतलाम पहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पुर्ण कर सफलतम नेत्रदान किया । नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल राठौड़ पतरा वाला,मीनू माथुर, संजय नेनानी, हीरा भाग्यवानी,नरेन्द्र मेघानी,हरीश पंजवानी,विनोद करमचंदानी मौजूद थे नेत्रम परिवार ने जेठवानी परिवार का प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है ।