रतलाम । दिनांक 12 मार्च 2025 को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) के क्षेत्रीय कार्यालय, उज्जैन द्वारा प्रधामनंत्री किसान समृद्धि केंद्र मैसर्स तुलसी किसान बाजार एंड फर्टिलाइजर, सातरुंडा जिला रतलाम में पी.एम.-प्रणाम किसान संगोष्ठी (किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी रतलाम (NFL) द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी किसानों और अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार चौहान, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन (NFL) द्वारा कंपनी के BoP उत्पादों, POS सेल, और उर्वरक के संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। कृषि में न्यूनतम लागत, अधिकतम उत्पादन के फॉर्मूले पर ज़ोर देते हुए खेती में रसायनों का प्रयोग कम और जैविक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए जागरूक किया। उपसंचालक कृषि कार्यालय, रतलाम से पधारे कृषि विस्तार अधिकारी श्री आनंदीलाल पाटीदार सर द्वारा किसानों हेतु कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। किसानों को नरवाई न जलाकर वेस्ट डिकंपोजर का उपयोग करने की सलाह दी और परंपरागत खेती को छोड़ वैज्ञानिक खेती करने पर ज़ोर दिया। इसके अलावा पाटीदार जी द्वारा पी.एम.-प्रणाम योजना, समन्वित कृषि प्रणाली, मृदा में जैविक उर्वरकों व बेंटोनाइट सल्फर के उपयोग के लाभ तथा मृदा परीक्षण एवं उन्नत कृषि पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। सोयाबीन, गेहूं, प्याज, लहसुन आदि में लगने वाले कीट व रोग तथा उनकी रोकथाम के लिए कृषि रसायन तथा फेरोमोन ट्रैप के बारे में किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में किसानों को जैव उर्वरक (पी एस बी/ राइजोबियम/ एजोटोबैक्टर) का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा सही उत्तर देने वाले किसानों को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला प्रभारी रतलाम, श्री लाखन परमार (NFL)द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी किसानों, अतिथियों तथा क्षेत्रीय प्रभारी उज्जैन को कार्यक्रम की सफलता में उनके योगदान हेतु आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कुल 85- 90 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।