- निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया लक्ष्य
- नागरिक एसबीएमअर्बन.ओआरजी पर जाकर दें स्वच्छता फीडबैक
रतलाम 13 मार्च । स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में अधिक से अधिक स्वच्छता सिटीजन फीडबैक किये जाने हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नागरिकों से स्वच्छता सिटीजन फीडबैक कराये जाने हेतु प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का लक्ष्य निर्धारित किया।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत नागरिकों के अधिक से अधिक स्वच्छता सिटीजन फीडबैक कराये जाने है इस हेतु नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी 15 मार्च को सांय 4 बजे तक 10 – 10 नागरिकों के सिटीजन फीडबैक अनिवार्य रूप से करवायेगा तथा लक्ष्य से अधिक फीडबैक कराने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने निर्देशित किया कि इस कार्य मे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये।
स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत प्रत्येक झोन प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के वार्ड दरोगा/प्रभारी के माध्यम से वार्ड में कार्यरत् कर्मचारियों से फीडबैक करवायेंगे जिसका सत्यापन आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा करवाये गये फीडबैक की समीक्षा 15 मार्च शनिवार को सांय 4 बजे की जायेगी।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत एसबीएमअर्बन.ओआरजी पर जाकर स्वच्छता फीडबैक अनिवार्य रूप से दें।
आयोजित बैठक में राहूल जाखड़, विजय बालोद्रा, ए.पी. सिंह, जगदीश पांचाल, गोपाल झालीवाल, सुहास पंडित, राजेन्द्र शर्मा, राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुशवाह, विनोद पाटीदार, राजेन्द्रसिंह पवांर, किरण चौहान, पर्वत हाड़े, विनयसिंह चौहान, तरूण राठौड़, आशीष चौहान व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।