रतलाम । प्रताप नगर निवासी स्व.एम.पी.चतुर्वेदी(जेलर साहब)की सुपुत्री सुश्री करुणा चतुर्वेदी का असामयिक निधन होने पर नेत्रम महिला विंग प्रमुख राखी व्यास ने बहनों कल्पना चतुर्वेदी, मोना चतुर्वेदी एवं परिजनों को बहन करूणा के नेत्रदान (कार्निया)की प्रेरणा दी परिजनों की सहमति पर नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जी.एल.ददरवाल को सूचित किया, सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम की कुमारी चंचल पाटीदार, परमानन्द राठौर, मनीष तलाच को लेकर तत्काल बडनगर से चतुर्वेदी के निवास पर पंहुचे और करूणा चतुर्वेदी का कार्निया लिया नेत्रदान के दौरान परिवार के सदस्यगण सहित हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल,भगवान ढलवानी, मीनु माथुर, नीना,निरंजनी,ज्योति सोनी तथा अन्य मौजूद रहें। नेत्रम परिवार ने चतुर्वेदी परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।