कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ

सेवा के साथ समाधान सरकार की प्राथमिकता- मंत्री श्री चेतन्य काश्यप

रतलाम 9 मार्च । मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक से नजदीकी डॉक्टर एवं चिकित्सा सेवाएं मिलने से वार्ड क्रमांक 1 और 2 व 5 के लोगों को त्वरित सेवाएं मिल सकेगी। अब आपके अपने क्षेत्र में 126 प्रकार की दवाइयां 17 प्रकार की स्थानीय जांच एवं 50 प्रकार की जांच आउटसोर्स के माध्यम से मिल सकेगी। इसके माध्यम से कई बीमारियां कवर हो जाएगी । यह चिंतन अंत्योदय का है ताकि वंचित वर्ग को सभी प्रकार की सेवाएं मिल सके। यह बात माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग श्री चेतन्य काश्यप ने 25 लाख रुपए की लागत से बने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक गांधी नगर के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जा रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करता है। इसके पूर्व मंत्री श्री काश्यप एवं अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का फ़ीता काट कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मनीष वैद्य, हितेश पेमाल मित्र मंडल की ओर से 51 किलो की पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम शहरी क्षेत्र में अब तक लगभग 16 संजीवनी क्लिनिक बन चुके हैं , इनके माध्यम से स्थानीय नागरिकों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक को महत्वपूर्ण बताया। मंडल अध्यक्ष श्री विनोद यादव एवं पार्षद श्रीमती भावना हितेश पेमाल ने भी स्वागत उद्बोधन दिया।
सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सागर ने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र पोषण योजना के अंतर्गत माननीय मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा टी बी के पॉजिटिव मरीज के उपचार के लिए प्रति मरीज 5000 रुपए के मान से कुल राशी ढाई लाख रुपए मरीज के खाते में सीधे हस्तांतरित की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ ने आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल , जिला मंत्री श्रीमती सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री विनोद यादव, श्री मयूर पुरोहित, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी , श्री सुबेद्र सिंह गुर्जर, एमआईसी सदस्य श्री भगत सिंह भदोरिया , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, वार्ड संयोजक श्री भरत तंवर , पार्षद श्रीमती भावना हितेश पेमाल , निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, डिप्टी कमिश्नर करुणेन्द्र दंडोतिया आदि उपस्थित रहे। में
इस अवसर पर श्री दशरथ कंडारे, शांतिलाल जी छापरी, मनोज दीक्षित, ओम जी बीडवान, प्रहलाद जी कंडारे, अशोक जी दांगी, ओम प्रकाश यादव, आकाश जी, उमंग जी, वीरेंद्र जी, राजेंद्र जी, जितेंद्र सिंह जी, समरथ जी, लोकेश जी, मीराबाई, तुलसीदास जी, मोहित तोमर, कैलाश तोमर, प्रमोद गुप्ता, किशोर सिंगला, राजा वर्मा, युवराज वेद, मनीष वेद, ईश्वर बोराणा, डॉ अजहर अली, हिना मकरानी, सरला वर्मा, डॉ गौरव बोरीवाल, अनीता धौलपुरिया पुष्पा दडिंग, शहरी आशा कार्यकर्ता परवीन खानम अनीता टाटावत, सुरेश जोशी अनिल गोयल, संजय पेमल,भेरूलाल घावरी, सुमित यादव, सज्जन सिंह सोलंकी, शंभू सिंह, मदन बारसे, राधाकृष्ण सतवानी, सुनील डगर , दिनेश छापरी गांधी, अनिल दिक्षित, महेश पाल संजय सिंह जादौन, बबलू नरवाड़ी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आशीष चौरसिया ने किया एवं अंत में आभार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति ने माना।