रतलाम 09 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के एनआईसी कक्ष एवं सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र जावरा में कार्यक्रम का आयोजन कर मिशन में श्रेष्ठ कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान किया गया एवं नवीन सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से लाइव प्रसारण के माध्यम से जिले की सभी संकुल स्त्री संगठन की प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके योगदान को पहचान देने के लिए जागरूकता भी फैलाना था।
सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र जावरा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 32 संकुल स्तरीय संगठनों की प्रतिनिधि एवं जावरा विकासखंड की समूह की दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिले की बेस्ट संकुल संगठन, बेस्ट ग्राम संगठन एवं बेस्ट समूह एवं बेस्ट लखपति दीदी, कुशल कुंवर, बेस्ट बैंक सखी कृष्ण कपाड़िया, बेस्ट कृषि सखी गुड्डी निनामा, बेस्ट ऑडिटर बुलबुल बैरागी का सम्मान किया गया। इन महिलआओ अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाया बल्कि समाज में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी।
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान पर विशेष चर्चा की गई। विदित हो कि स्वयं सहायता समूह की कई महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आय को आगे बढ़ा रही है और लखपति क्लब में शामिल हो रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि श्री शंभुलाल, जनपद उपाध्यक्ष अलका शाह, जनपद प्रतिनिधि सपना, सांसद प्रतिनिधि शंभुलाल, जनपद सीईओ श्री बलवंत नलवाया, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री जयप्रकाश चौहान, ब्लॉक प्रबंधक श्री नाथूलाल मुनिया एवं ब्लॉक स्तरीय इव जिला स्तरीय स्टाफ उपस्थित था।
कार्यक्रम के दौरान जिले की लखपति दीदी संगीता जाट, मंजू राजोतिया, बुलाक मालवीय दीदी ने अपने सफलता की कहानी बताई एवं समस्त दीदी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई। महिलाओं द्वारा चेयर रेस खेल खेला गया। संकुल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा माली ने बताया कि संकुल के माध्यम से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें आवासीय एवं गैरआवासीय प्रशिक्षण किए जा सकते है। संचालन श्रीमती इंद्रा ने किया और आभार जयबाला ने माना।