छाजेड़ मोती ज्वेलर्स द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय को वाटर कूलर भेंट

रतलाम 09 । छाजेड़ मोती ज्वैलर्स परिवार ने समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय को एक वाटर कूलर भेंट किया। यह पहल स्वर्गीय श्री सुनील जी छाजेड़ एवं सुमन जी छाजेड़ की स्मृति में की गई, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गर्मी में ठंडे पानी की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर श्री चंदनमल जी छाजेड़,श्री कांतिलाल जी छाजेड़, श्री सिंकी श्रीयंक छाजेड़ समेत परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने छाजेड़ परिवार के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से श्रीमती आर.सी. पांचाल, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती माया मोर्य, श्री शरद शर्मा, श्रीमती अर्चना टॉक, सुश्री यशस्वी वर्मा समेत कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों ने इस पुण्य कार्य के लिए छाजेड़ मोती ज्वैलर्स परिवार को धन्यवाद दिया और इस सहयोग की सराहना की।