रतलाम 08 मार्च । मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु 616.78 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह (रैन बसेरा) का भूमिपूजन 8 मार्च को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय तथा जनपद सदस्य श्रीमती निर्मला कुंवर के आतिथ्य में किया गया।
प्रारम्भ में श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा ने रैन बसेरे के निर्माण की जानकारी दी कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रैन बसेरा शब्द ही अपने आप में आश्रय का संकेत देता है। शहर में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से श्रमिक बंधु कार्य करने आते हैं। कई श्रमिक बंधु बस-ट्रेन छूट जाने के कारण वापस नहीं जा पाते हैं, ऐसी स्थिति में वे रैन बसेरे में ठहर सकते हैं। आपने कहा कि नवनिर्मित होने वाले रैन बसेरा 2 मंजिला होगा, हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द रैन बसेरा का निर्माण हो।
श्री काश्यप ने कहा कि निर्मित होने वाले रैन बसेरा संचालन का दायित्व नगर निगम का रहेगा ताकि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। रैन बसेरा निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ हो। ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री मनोहर पोरवाल, श्री बजरंग पुरोहित, श्री निमिश व्यास, श्री पवन सोमानी, श्री गोविन्द काकानी, श्रीमती सोना शर्मा, श्री नीलेश गांधी, श्री अनूज शर्मा, श्री विनोद यादव, श्री अशोक जैन लाला, श्री जयवन्त कोठारी, सरपंच श्रीमती निर्मला, श्री कन्हैयालाल जाट, श्रम निरीक्षण निशा गणावा तथा नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्दकिशोर ने किया।