रतलाम। प्रदेश की भाजपा सरकार एवं उसके मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता द्वारा विभिन्न मांग को करने पर भिखारी बताए जाने की ओछी ,निकृष्ट मानसिकता के विरोध में रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय रानी जी के मंदिर पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी एवं विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूर्णतया जनविरोधी कार्यो में लगी हुई है केंद्र की सरकार लगातार जीएसटी व अन्य करों को लगा कर जनता को लूटने में लगी हुई है वहीं प्रदेश सरकार पूर्णतया भ्रष्टाचार में डूब गई है ऐसे में इनके अहंकारी मंत्री जनता को अपमानित करते हैं !श्री ग्रेवाल ने कहा की जनता का अपमान कांग्रेस किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेगी वह अंतिम स्थिति तक संघर्ष करेंगे।
रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं उसके मंत्रियों की निगाह में मतदाता भिखारी है लेकिन कांग्रेस ने अपनी सोच में सदैव उन्हें भगवान माना है वह मानते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के शासन में महिलाएं युवा बुजुर्ग सभी परेशान है चार-चार महीने तक वृद्धावस्था विकलांग पेंशन नहीं दी जा रही है महिलाओं को 3000 का वादा करके 1250 दिए जा रहे हैं श्री कटारिया ने जनता से आवाहन किया की भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों द्वारा किए जाने वाले अपमान का बदला मत का उपयोग कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर करें।
धरना कार्यक्रम को सह प्रभारी श्री हरदेव सिंह जाट मुकेश निडर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव युसूफ कडपा, ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रतलाम शहर कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, श्रीमती यास्मीन शैरानी, संगठन मंत्री ब्रजेश चौधरी, रजनीकांत व्यास, नगर निगम उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, सैलाना नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष जगदीशपाटीदार श्रीराम चौधरी, महामंत्री राजीव रावत, वाहिद शैरानी, लक्ष्मण डिंडोर, किशन सिंगाड, दशरथ भाभर, मुल्कराज जाटचंदशेखर शर्मा,हितेश पेमल नीलेश शर्मा,ने संबोधित किया!! इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस दादा सकलेचा, सय्यद वुसत, सुजीत उपाध्याय, श्रीमती आशा रावत, सलीम बागवान, जीतेन्द्र मिर्ची ,रामचंद्र धाकड़, रमेश शर्मा, कविता महावर, बलबहादुर सिंह, सोनू व्यास, पियूष बाफना, राजनाथ यादव, हरविंदर सिंह, सुनील महावर,शांति गवली, विजय पंड्या लाला, राहुल दुबे, नदीम मिर्जा, राजेश प्रजापत, राजेश वोहरा, रशीद अंसारी, रुखसाना खान, आरिफा कछवाय,दिलीप शर्मा, इमरान मोयल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर के माध्यम से तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर को सोपा गया कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया आभार प्रदर्शन महामंत्री प्रदीप राठौड़ ने किया।