जन औषधि दिवस मनाया गया, दाम कम दवाई उत्तम

टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

रतलाम दिनांक 7 मार्च । अपर कलेक्टर एवं सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रतलाम के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जन औषधि दिवस का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रतलाम शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के साथ जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शहरी आशा कार्यकर्ताओं को जन औषधि मित्र बनाया गया। शहरी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जेनेरिक दवाइयां लिए जाने हेतु जानकारी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाइयां संबंधी परामर्श प्रदान किए जाने की बात कही। इस अवसर पर रतलाम शहरी क्षेत्र के टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक लोगों को जांच चिकित्सा एवं परामर्श संबंधी सेवाएं प्रदान की गई। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील , डॉ गौरव बोरीवाल, निलेश चौहान, औषधि निरीक्षक श्री अजय ठाकुर, आशीष चौरसिया, सभी शहरी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।