रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न, शपथ 9 मार्च को

रतलाम । रतलाम के सभी केमिस्टों की एक प्रमुख संस्था रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए । उक्त चुनाव में संस्था के अध्यक्ष सुशील मूणत – मूणत मेडिकल, सचिव राजेश कोठारी – रत्न केमिस्ट, सहसचिव अतुल शर्मा – श्री माया मेडिकल शिवगढ़, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश कोठारी – कोठारी केमिस्ट एवं संगठन सचिव प्रितेश जैन – प्रितेश मेडिकल आलोट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । इनका शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 9 मार्च 2025 रविवार को मोहन टाकीज पर रहेगा । चुनाव की पूरी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी राजेंद्र पुरोहित – कौशल्या मेडिकल एवं अशोक बोथरा – आयुर्वेदिक हाउस की देखरेख में संपन्न हुई। वर्तमान अध्यक्ष रजनीश गोयल एवं सचिव राजेश कोठारी ने संस्था के सभी सदस्य से 9 मार्च को अधिक से अधिक उपस्थित होने का आह्वान किया है यह जानकारी संस्था के हर्ष मूणत ने दी।